Tuesday, June 2, 2020

How to test newborn hearing at home? #Zcare

नमस्ते 

आज हम छोटे बच्चों में होने वाले टेस्ट्स के बारे में बात करेंगे 


जब एक बच्चा पैदा होता है बहुत सारे ब्लड टेस्ट्स किये जाते हैं और साथ कुछ vaccination  भी दिए जाते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. 

आजकल सभी प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल्स में बच्चे के पैदा होने पर सुनाई की जांच 
( NEWBORN HEARING TEST ) भी किया जाता है. 

Zcare, newborn hearing test
Newborn Hearing  screening 



सरकारी हॉस्पिटल में तो ज्यादा तर हर बच्चे का सुनाई की जांच होती है पर प्राइवेट हर बच्चे पर नहीं  किया जाता. अगर तो माँ बाप करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं. पर कई बार अगर बच्चे को किसी कारणवश कुछ दिक्कत हुई हो तो डॉक्टर सलाह  देता है की टेस्ट करवा लेना चाइये. 

इस टेस्ट में बच्चे की पूरी सुनाई की जांच होती है और अगर थोड़ी सी भी कमी होती है तो तुरंत रिपोर्ट में आ जाता है. 

पर अगर आप ये टेस्ट किसी कारण से उस टाइम पे नै करवा पाए तो आप घर पे भी कर सकते है 

आपको कुछ आवाज़ करने वाले खिलोने लेने है जैसी की छुनछुना अलग अलग तरह के, ड्रम ले सकते है , मंदिर की घंटी ले सकते हैं. 
जब बच्चा सो रहा हो या आराम से बैठा हो तो आपने धीरे से उसके कान के पास जाकर उन खिलोनो से आवाज़ करनी है। 
वो आवाज़ हलकी होनी चाहिए क्यूंकि हमे पता लगाना है की हलकी आवाज़ों पर बच्चा सुन पता है की नहीं ?

ऐसे ही अलग अलग की तरह की आवाज़ें करके आप चेक कर सकते हैं 
Zcare, behavioral observation audiometry
Toys Used 



तो जब बच्चे को हम आवाज़ें देंगे तो किस तरह से हमे पता चलेगा की बच्चे को सुन रहा है या नही ?

अगर बच्चा अभी छोटा है गर्दन नहीं संभाली तो बच्चा आँखें झपका सकता है, हस सकता है, सांस तेज़ हो सकती है , डर के उठ सकता है 

अगर बच्चा बड़ा है , गर्दन संभल ली है अच्छे से तो आवाज़ को ढूंढ़ने की कोशीश करता है 

पर अगर आपके डॉक्टर ने ये टेस्ट करवांने पर ज़ोर दिया तो आपको लेट नहीं करना चाइये 

Audiologists आपका ये टेस्ट करेंगे और रिपोर्ट के बारे में समझायेंगे और आगे क्या करना है वो भी बताएँगे 

Zcare, Audiologists, Doctors of ears
Hearing test 



#Zcare www.zenithhearingaid.com 




How to test newborn hearing at home? #Zcare

नमस्ते  आज हम छोटे बच्चों में होने वाले टेस्ट्स के बारे में बात करेंगे  जब एक बच्चा पैदा होता है बहुत सारे ब्लड टेस्ट्स किये जाते हैं और साथ...